हेलो! फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम " टेलीग्राम" के बारे में डिस्कशन करने वाले हैं , टेलीग्राम यह एक सोशल मीडिया "मैसेंजर" है,जिसे से आप अपने फ्रेंड लोगों से बात कर सकते हैं, या पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
कई तरह के " ग्रुप्स" बनाकर एक दूसरे से एक साथ ग्रुप्स में चैटिंग कर सकते हैं, यहां आपको ग्रुप्स बनाने के लिए सबसे पहले ग्रुप में मेंबर्स ऐड करने पड़ते हैं, जिसके बारे में हम बात करने वाले है, की " टेलीग्राम ग्रुप्स में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं "
नोट : टेलीग्राम ग्रुप्स में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करके सॉफ्टवेय के "Zip" फाइल को डाउनलोड करें उसके बाद मैंने नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1 :
मोबाइल से टेलीग्राम ग्रुप में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए, एप्लीकेशंस फटाफट अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें यहां आपको कूल 3 मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत पड़ने वाली है, जिसे मैंने नीचे दिखाया है, यहां से आप उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं.
1. ZArchiver
3. Termux
1. ZArchiver :
पहली दफा जब आप "ZArchive" को ओपन करोगे तो आपको ऊपर डाउनलोड किया हुआ "zip" फाइल का फोल्डर फाइंड करना है , और उसे "Extract" करना है, जैसे कि मैंने नीचे दिखाया है.
2. Super file maneger :
डाउनलोड किए हुए "zip file" को "ZArchive" में "Extract" करने के बाद उस सॉफ्टवेयर का फोल्डर आप सुपर फाइल मैनेजर में ओपन करोगे तो, आपको "config.ini" में
1.Api id
2.api hash id
3.Phone
यह तीन चीजें डाल देनी है और उन्हें सेव करना है. उसके बाद आपको "termux" एप्लीकेशन ओपन करना है.
"termux" एप्लीकेशन ओपन करने से पहले हमें Api id और Api hash id कहां से लेते हैं, इसके बारे में समझ लेना चाहिए, हर एक मोबाइल को एक Api id और Api hash id होता है, और वह हमें जनरेट करना पड़ता है.
Api id और Api hash id जनरेट करने के लिए हमें my.telegram इस वेबसाइट का यूज़ करना पड़ता है, Api id और Api hash id जनरेट करने की प्रोसेस मैंने नीचे 2 स्टेप्स में बताइ है,आप भी स्टेप को फॉलो करें,
स्टेप1
सबसे पहले आपको " टेलीग्राम" वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जैसे कि नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया है, यहां आपको सबसे पहले आपका फोन नंबर डालना पड़ेगा आप यहां आपका ओरिजिनल फोन नंबर यूज ना करें तो ही बेटर होगा, उसके बाद आपके उस नंबर पर "कंफर्मेशन कोड" भेजा जाता है, और फाइनली उसे यहां फील कर दे.
स्टेप2
कंफर्मेशन कोड डालने के बाद, "साइन इन" पर क्लिक करें, "साइन इन" पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में बेसिक डिटेल्स "कुछ भी डालें" और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें फाइनली आपको Api id और Api Hash id जनरेट होकर आएगा.
3. Termux :
अब "termux" एप्लीकेशन को ओपन करें,"termux" एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा एक ग्रुप के मेंबर्स दूसरे ग्रुप में ऐड करने के लिए यूज़ होता है. इसके लिए आपको कुछ कमांड देने की आवश्यकता होती है , इसमें कुल "5" तरह के कमांड देने होते हैं,
1 st command :
"pkg update -y" और उसके बाद इंटर करें, जैसे कि नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया है.
2 st command :
"pkg upgrade -y" और उसके बाद इंटर करके थर्ड कमांड के लिए जाए.
3 rd command :
"pkg install python" और इसे टाइप करने के बाद इंटर करें, इसके बाद पाइथन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.
4 th command:
"pip install telethon" टाइप करके इंटर करें तो टर्मैक्स में "telethon" इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.
5 th command:
"clear" टाइप करके इंटर करें.
5 th कमांड कंप्लीट होने के बाद, आपको "termux - setup-storage" लिखना है, और इंटर करना है, जैसे कि मैंने नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया है.
अब उसके बाद, "Do you want to continue???" यह क्वेश्चन आएगा उसके सामने बस आपको "Y" लगाना है, और इंटर कर लेना है, और उसके बाद "ls" यह कमांड देनी है ,जैसे नीचे दिखाया है.
अब इस स्टेज में आपको "termux " में cd/ लिखना है,और एक दफा अपने सुपर फाइल मैनेजर में आकर एक्सट्रैक्ट किए हुए सॉफ्टवेयर फोल्डर को "Rename" दे दे जैसे मैंने "Telegram Adder By Technical AKH" की जगह "Adder" यह नाम दिया है, उसके बाद उसके प्रॉपर्टीज में जाकर "लोकेशन" को कॉपी करना है, जैसे कि नीचे दिखाया है.
अब आपको कॉपी किए हुए, लोकेशन को "termux" में आकर cd/ आगे पेस्ट कर देना है, और उसके बाद उसके आगे / (slas) देखकर आपने जो नाम दिया था वह लिख देना है. (ex. /Adder जो मैंने दिया था) उसके बाद इंटर कर लेना है. और "ls" कमांड देनी है.
अब आपको Python3 Scrapper.py यह कमांड देनी है, और इंटर कर लेना है. जैसे कि नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है.
ऊपर दी गई कमांड देने के बाद कुछ सेकंड के लिए आपको रुकना है, क्योंकि आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर "termux" के तरफ से एक कोड भेजा जाता है जिसे आपको यहां इस स्टेज में भरना होता है,जैसे कि नीचे दिखाया है.
Enter the code यह प्रोसेस होने के बाद, इंटर कर लेना है, अब आपको यहां इंटर करते ही choose a group to scrape members from ?? यह स्टेप आएगा जिसमें आपको एक ग्रुप "choose" करना है, जिससे आपको मेंबर्स निकालने हैं. उसके बाद उस ग्रुप से मेंबर्स निकलने शुरू हो जाएंगे जैसे नीचे दिखाया है.
उसके बाद आपको "python3 memberadder.py members.csv" यह कमांड देना है,और इंटर कर लेना है, जैसे ही यह कमांड आप वहां लिखोगे और इंटर कर दोगे तो आपको Choose a group to add a Members ?? यह पूछा जाएगा मतलब के आप कौन से ग्रुप में मेंबर ऐड करना चाहते हो वह ग्रुप नंबर टाइप करें (enter a number)
Enter a number डालने के बाद इंटर करें अब आपको पूछा जाएगा कि आप यूजरनेम से मेंबर ऐड करना चाहते हो या आईडी से मेंबर ऐड करना चाहते हो वह नंबर डाल दे और इंटर करें, फाइनली आपके मेंबर ऐड होने शुरू हो जाएंगे.
इस तरह बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से अनलिमिटेड मेंबर अपने टेलीग्राम ग्रुप पर ऐड कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसान तरीका है, इसमें आपको कोई समस्या आती है, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपके समस्या का सलूशन दे देंगे.