How To Remove Footer Credit for any Template

a. How to Remove footer Credit :


हाय ! एवरीवन, मैं आपको दो नए टॉपिक्स पर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हु, हमें से बहुत सारे लोग, ब्लॉगिंग या अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बनाने का काम करते हैं, कौनसी भी वेबसाइट बनाने के लिए हमें सबसे पहले वेबसाइट की " थीम" सिलेक्ट करनी पड़ती है.


हम अपनी वेबसाइट के लिए फ्री वाली "थीम" भी यूज कर सकते हैं, पर फ्री वाली "थीम" में " फूटर क्रेडिट" चेंज करने का ऑप्शन "थीम" के डिज़ाइनर नहीं देते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको किसी भी "थीम' का " फूटर क्रेडिट" कैसे चेंज कर सकते हैं, इसके बारे में सिखाने वाला हु .

" फूटर क्रेडिट" कैसे चेंज करें इसके साथ ही साथ मैं आपको, "पेड़" और फ्री " थीम" का साइड बार "css" कोड यूज़ करके कैसे हाइड कर सकते हैं, इसके बारे में भी सिखाने वाला हु, मुझे उम्मीद है, इस आर्टिकल से आप नीचे दिए गए 2 टॉपिक्स सीखोगे,


1 . किसी भी "थीम' का " फूटर क्रेडिट" कैसे चेंज करें ??

2. किसी भी "थीम' का " साइड बार" हाइड कैसे करें ??


इन दोनों टॉपिक्स पर, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाने वाला हु, यदि आप भी अपने वेबसाइट मे ऊपर दिए गए टॉपिक्स पर चेंज करना चाहते हो, तोआप को भी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.

स्टेप 1


अपनी वेबसाइट थीम के "कस्टमाइजेशन "में "Edit html" में जाकर वहां ( Ctl + F ) कर ले, उसके बाद, सर्च बॉक्स में <div class=' container row यह सर्च कर ले, जैसे कि ऊपर दिए गए पिक्चर में मैंने दिखाया है.


<p style='text-align:left;'>Copyright (c) 2021 <a href='https://www.eonlinework.com/'> (Techno-vision Group) </a> All Right Reseved</p>
<div class='ty-copy-container row' style='font-size:1px; opacity:0;'>                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                       


<div class=' container row सर्च करने के बाद, उसके नीचे एक स्पेस दे,और मैंने ऊपर दिए गए कोड को कॉपी करें, और उस कोड को <div class=' container row के नीचे पेस्ट कर दे और फाइनली " थीम" को सेव कर दे.


<div class=' container row के नीचे दिया हुआ कोड पेस्ट करने के बाद भी वह थीम " सेव" नहीं होगी क्योंकि, दिए हुए कोड में <div> क्लोज नहीं किया हुआ है, इसलिए हमें <div> पहले क्लोज करना पड़ेगा, जैसे नीचे के स्क्रीनशॉट में दिखाया है

<div> क्लोज करने के लिए हमें अपना कोड पेस्ट करने के बाद उसके नीचे पहला </div> जहां भी नीचे मिलेगा उसके बाद और एक क्लोजिंग </div> ऐड करना है और थीम को सेव करना है, तभी जाकर आपकी " थीम" सेव हो जाएगी.


"थीम" सेव होने के बाद फाइनली, आपके थीम की फुटर क्रेडिट आराम से चेंज हो जाएगी, मैंने आपको जो कोड दिया है ऊपर, उसमें आप लोग आपके अनुसार, नेम (name), कॉपीराइट (2021), या आपके संस्था का नाम, चेंज कर सकते हैं.


b. How to Hide side bar :


कई बार हम अपनी वेबसाइट के लिए जो फ्री वाली "थीम" यूज करते हैं, उसमें " साइड बार" कैसे हाइड या रिमूव करते हैं इसके बारे में हमें पता नहीं होता है, आपको अभी मैं "स्टेप बाय स्टेप" साइड बार को हाइड कैसे किया जाए इसके बारे में सिखाने वाला हूं.



स्टेप 1


साइड बार को रिमूव करने के लिए सबसे पहले हमें नीचे दिया गया, css कोड कॉपी करना पड़ेगा, css कोड कॉपी करने के बाद उसे हमें अपनी वेबसाइट "theme" के " कस्टमाइजेशन" सेक्शन में जाकर पेस्ट करना है, वह कैसे करना है उसके बारे में मैंने नीचे स्टेप 2 में बताया है.


#main-wrapper {min-width: 100%;}#sidebar-wrapper {display: none;                                                                                                 


स्टेप 2


"सीएसएस" कोड कॉपी करने के बाद उसे थीम " कस्टमाइजेशन" के एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करके "Add css" में पेस्ट करना है,जैसे कि नीचे दिए हुए इमेज में मैंने बताया है, उसी तरह आप भी "css" कोड को पेस्ट कर सकते हैं, और सबसे लास्ट " थीम" को सेव करना ना भूलें.

फाइनली "थीम" सेव करने के बाद, तुरंत ही आपको अपने वेबसाइट में," साइडबार" हाइड हुआ दिखेगा, इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को एक बार रिफ्रेश करें, इस तरह आसानी से आप लोग भी अपने थीम का " साइड बार" हाइड अथवा रिमूव कर सकते हैं, साइड बार "रिमूव" करते टाइम कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करना ना भूले.


Post a Comment

Previous Post Next Post