How to Pay Light Bill ???

बहुत बार ऐसा होता है कि, हमें लाइट बिल कैसे भरते हैं इसके बारे में पता ही नहीं होता है तो इस आर्टिकल में हम यही टॉपिक कवर करने वाले हैं जैसे कि हमें पता है ऑनलाइन लाइट बिल भरना बहुत ही इजी होता है, ऑनलाइन लाइट बिल भरने के लिए View/Pay पर क्लिक करें, सबसे पहले ऑनलाइन लाइट बिल भरने के लिए जरूरी चीजें ,


1 . ग्राहक क्रमांक नंबर

2 . बिलिंग यूनिट नंबर



यह दो महत्वपूर्ण चीजें है, ग्राहक क्रमांक और बिलिंग यूनिट नंबर आपके पास होता है तो इलेक्ट्रिसिटी "महावितरण" के वेबसाइट पर जाकर अपनी लाइट बिल की डिटेल्स देख सकते हो , यदि इसमें आपको कोई समस्या आती भी है, आप "ग्राहक समस्या निवारण" अधिकारियों से बात कर सकते हैं, उनसे बात करने के लिए दूरध्वनी क्रमांक : 1800233343518001023435 ( महाराष्ट्र क्षेत्र).



ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में ग्राहक क्रमांक और बिलिंग यूनिट नंबर डालकर आप अपना बिलिंग डीटेल्स, और बिलिंग हिस्ट्री (History) चेक कर सकते हो, चलो मैं आपको नीचे डिटेल्स में समझा देता हूं, आप (View History) पर क्लिक करोगे तो आपको पिछले (Month ) बिलिंग डीटेल्स जैसे कि ,


1 .पिछले मंथ के टोटल यूनिट्स,

2 .बिलिंग अमाउंट

3 . पेमेंट डेट

4. ड्यू डेट और

5. उस मंथ का पूरा लाइट बिल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं,



ऊपर दी गई सभी डिटेल मिल जाती है, मैं आपको समझा देता हूं, हमेशा ध्यान में रखें ड्यू डेट ( Due Date) यह लाइट बिल भरने का लास्ट डेट होता है.


ड्यू डेट के रूल्स ( Due Date Rules) :


यदि कोई ग्राहक अपना लाइट बिल ड्यू डेट के बाद भर देता है, तो उसे एक्सेप्ट नहीं किया जाता है, क्योंकि वह लाइट बिल आने वाले नेक्स्ट मंथ के लाइट बिल में ऐड होकर आता है, इसलिए वह लाइट बिल ड्यू डेट के बाद ना भरे, यदि गलती से आप लाइट बिल भर भी देते हैं ड्यू डेट के बाद तो आपको maha-e-seva केंद्र में जाकर भरा हुआ लाइट बिल का प्रिंट दिखा दे उसके बाद आपका लाइट बिल कम होकर आता है.


Note :


इसलिए यह समझना बहुत ही जरूरी है कि आपको अपना लाइट बिल हमेशा ड्यू डेट के पहले ही भरना चाहिए, जिससे कि आपका लाइट बिल नेक्स्ट बिल में ऐड होकर नहीं आएगा और आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. और आपको माहा- ई सेवा केंद्र में जाकर अपना लाइट बिल भरने की नौबत ही नहीं आएगी


बिलिंग पेमेंट कैसे करें ??


इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग पेमेंट करने के लिए यह आपको पूरी तरह से सहायता की जाती है , जिससे आप अपना लाइट बिल बड़ी ही आसानी से भर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग पेमेंट करने के लिए यहां बहुत सारे मेथड यूज कर सकते हो, जैसे कि,


1 . इंटरनेट बैंकिंग

2 . क्रेडिट कार्ड

3. डेबिट कार्ड

4. यूपीआई (UPI)

5. डिजिटल वॉलेट - a) Google Pay, b) PayTm



ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप अपना लाइट बिल किसी भी एक मेथड से ऑनलाइन भर सकते हो इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन भरने के बाद आपको लाइट बिल की पेमेंट रिसिप्ट अपनी मेल आईडी पर और अपने मोबाइल नंबर पर दीई जाती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post