"C-Drive" फुल कैसे होती है ???
हमें से बहुत सारे लोग, "कंप्यूटर या लैपटॉप" यूज़ करते हैं, बहुत बार क्या होता है, के हम अपने "लैपटॉप" पर या सिस्टम पर बहुत सारा इंफॉर्मेशन का डाटा डाउनलोड करते हैं, हम इंटरनेट से कई सारी वेबसाइट ब्राउज़र करते हैं, उसके वजह से क्या होता है, की अपने "C-Drive" में टेंपरेरी फाइल हो या डाउनलोलेड " फाइल का डाटा" हो ओ जमा हो जाता है और अपनी "C-Drive" फुल हो जाती है.
और कई सारे रीजन होते हैं जिससे हमारे "C-Drive" का डाटा कंपलीटली फुल हो जाता है, तो इसे हम कैसे कम करें इसलिए आपको नीचे दी गई जानकारी हेल्पफुल रहेगी
"C-Drive" फुल होने से कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्या असर होता है ??
1 . अपने "कंप्यूटर" या "लैपटॉप" का स्पीड कम हो जाता है.
2 . सिस्टम के बहुत सारे "हेवी एप्लीकेशन" काम करना बंद कर लेते हैं.
3 . सिस्टम "Crash" होने लगता है
4 . सिस्टम को "अपडेट" करना मुश्किल होने लगता है
5 ."Data Corruption" होना शुरू हो जाता है
यह सभी परिणाम "C-Drive" फुल होने से अपने कंप्यूटर पर दिखाई दे देते हैं, इसलिए आप अपनी "C-Drive" को हमेशा मेंटेन रखें इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें,
step . 1
कई बार हम बहुत सारा डाटा अपने "डेक्सटॉप" पर रखते हैं, इसका विपरीत परिणाम "C-Drive" पर दिखाई देता है, इसके बहुत सारे "वर्चुअल इफेक्ट्स" के साथ ही साथ "डाटा स्टोरेज" का प्रमाण भी C-Drive में बढ़ता है, और इसकी वजह से सिस्टम ऑपरेट करना मुश्किल हो जाता है.
ऐसे "अनयूजुअल" इफेक्ट्स और "डाटा स्टोरेज" का प्रमाण "सी ड्राइव" से कम करने के लिए अपने "डेक्सटॉप" पर अतिरिक्त डेटा का संचयन ना करें, यदि होता भी है, तो उसे तुरंत ही डिलीट कर दे या सेफ जगह रखें !
step . 2
इस स्टेप में "C-drive" से डाटा कम करने के लिए अपने कंप्यूटर पर "Window+R" प्रेस करें , जैसे कि ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है उसी तरह आप भी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं,
"Window+R" प्रेस करते ही आपके सामने एक छोटा सा पॉप-अप बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको "%Temp%" लिखना है, और इंटर प्रेस करना है, इस मेंथड से आप जितनी भी "वेबसाइट्स" इंटरनेट पर खोलते हो उससे जो टेंपरेरी फाइल "सी-ड्राइव" जमा हो जाती है वह सभी इस मेंथड से डिलीट कर सकते हो.
"सी-ड्राइव" से डाटा कम करने का दूसरा एकआसान तरीका है, जो मैंने आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया है, यहां आपको अपने कंप्यूटर पर बस "Windows + R" प्रेस करना है, जिसेसे आपके कंप्यूटर पर एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा.
"Windows + R" प्रेस करने से जो बॉक्स खुलेगा उसमें आपको "Prefetch" टाइप करना है, उसेसे अपने कंप्यूटर पर जितने भी "जंक फाइल्स" और "अनवांटेड फाइल्स" होती है, वह फाइल्स हम इस मेंथड से डिलीट कर सकते हैं.
step . 4
"सी-ड्राइव" क्लीन अप करें इस मेथड को फॉलो करने के लिए आपको जैसे मैंने ऊपर स्क्रीनशॉट में डिस्क्राइब किया है, उसी तरह "स्टेप्स को मेंटेन करें", इस के लिए आपको अपने लैपटॉप से या सिस्टम के "सी-ड्राइव" पर राइट क्लिक करें.
"सी-ड्राइव" पर राइट क्लिक करने के बाद, सबसे लास्ट "प्रॉपर्टी के ऑप्शन पर" क्लिक करें प्रॉपर्टी में आपको "जनरल" सेक्शन के अंडर "डिस्क क्लीनअप" का नया ऑप्शन मिलता है, जैसे मैंने ऊपर दिखाया है, उस पर क्लिक करें इससे आपकी कंप्यूटर के "सी-ड्राइव" से अनवांटेड जंक फाइल्स डिलीट हो जाते हैं.
step . 5
हम अपने कंप्यूटर के "Recycle bin" को टाइम पर क्लीन नहीं कर पाते हैं, इसकी वजह से अपने कंप्यूटर के "C-Drive" में ज्यादा स्पेस "Occupies" होता है, तो इसलिए ध्यान में रखें , की "Recycle bin" हमेशा टाइम पर क्लीन करते रहे.,
step . 6
कंप्यूटर के सी ड्राइव पर विपरीत परिणाम करने वाला "Uninstall" यह एक ऑप्शन होता है, आप हमेशा ध्यान रखें आपके पास जो "यूजलेस" सॉफ्टवेयर है उन्हें "Uninstall" करें , कई बार इस सॉफ्टवेयर की वजह से " सी -ड्राइव " की ज्यादा स्पेस बढ़ जाती है तो उसे भी आप नजर-अंदाज मत करें.
मुझे आशा है आपको सी-ड्राइव का स्पेस कैसे कम किया जाए उसके बारे में इस आर्टिकल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, इस से रिलेटेड कोई भी इंफॉर्मेशन हो तो आप मुझे नीचे कमेंट में दे सकते हैं, मैं "आपके प्रॉब्लम के सॉल्यूशन " का हल दूंगा