How to Withdraw PF Online ???

ऑनलाइन प्रोविडेंट फंड जिसे हम PF कहते हैं,ऑनलाइन PF विड्रोल करने के लिए हमारे पास विशेष रूप से नीचे दिए गए हुए डॉक्यूमेंट लगते हैं.

1 . आधार कार्ड

2 . मोबाइल नंबर

3 . UAN नंबर


यह तीन चीजें आपके पास होती है तो आप अपना PF विड्रोल बड़ी ही आसानी से कर सकते हो चलो तो हम शुरू करते हैं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से अपना UAN कैसे एक्टिवेट करते हैं


1st Step :


UAN क्या होता है और उसे कहां से लेते हैं ??


UAN को हम Universal Account Number कहते हैं, यूएएन 12 नंबर का होता है यह (EPFO) मतलब के Employees' Provided Fund Organisation के तरफ से कंपनी के Employees' को दिया जाता है जिसके द्वारा Employees' अपना पीएफ खाता मैनेज कर सकते हैं.


UAN कहां से लेते हैं ??


हर -एक Employee को उनके कंपनी द्वारा UAN नंबर दिया जाता है ! जिसमें उनका पीएफ जमा होता है ! पीएफ का अकाउंट UAN से खुलता है ! इसलिए कोई भी Employee अपनी कंपनी के "HR" और अपने कंपनी के (Employer) मतलब जो आपका कंपनी पीएफ खाता मैनेज करते हैं उनसे ले सकते हैं !



step 2


UAN एक्टिवेशन प्रोसेस :


अब आपके पास UAN नंबर है , तो अब आप सबसे पहले PF unified portal पर जाए वहां आप Activate UAN पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने UAN एक्टिवेशन प्रोसेस का विंडो ओपन होगा । वहां आपको नीचे दी गई कुछ डिटेल डालनी पड़ेगी ।


1 . आधार कार्ड नंबर

2 . Pan कार्ड का नंबर

3 . UAN नंबर

4 . Date of Birth

5 . Mobile नंबर

6 . और आपका नाम



यह बेसिक डिटेल्स डालने के बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा । उसके बाद आप अपना पासवर्ड क्रिएट करके अपने PF खाते का पूरा तपसील चेक कर सकते हैं।

STEP -3


KYC अपलोड प्रोसेस :


UAN एक्टिवेट होने के बाद "PF" विड्रोल करने के लिए सबसे जरूरी यह होता है, कि आप अपनी "KYC" अपने एंपलॉयर से or "HR" से Approve करवा के ले। "KYC" अपलोड करने के लिए अपने "UAN" और पासवर्ड से अपना "PF"अकाउंट साइन इन कर ले। और Manage में जाकर नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स के नंबर दे दे ।


a . बैंक अकाउंट नंबर

b . Pan कार्ड नंबर

c . आधार कार्ड नंबर




ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट मी " KYC" अपलोड कैसे करते हैं इसके बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी मिलेगी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद 2-3 दिन में आपकी केवाईसी "Approve" कीई जाती है। और उसके बाद आप पीएफ विड्रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

STEP -4


"PF" विड्रोल प्रोसेस :


"KYC" Approve होने के बाद तुरंत ही आप "PF" विड्रोल के लिए अप्लाई कर सकते हो "PF" विड्रोल के Rules समझ ले,


1 . पूरा "PF" विड्रोल करना

2 . एडवांस "PF" विड्रोल करना


पूरा "PF" विड्रोल करना :


पूरा "PF" विड्रोल करना तभी हो सकता है , जब आप अपनी कंपनी से " रिजाइन " दिए हो । अन्यथा आप अपना पूरा "PF" विड्रोल नहीं कर सकते हो, कंपनी को रिजाइन देने के बाद अपने "HR" अथवा "Employeer" से जॉब छोड़ने की डेट अपने "PF" प्रोफाइल में अपडेट करवा ले। और उसके बाद आप पूरा फंड विड्रोल के लिए अप्लाई कर सकते हो ।


पूरा "PF" विड्रोल करने के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने जरूरी होते हैं जिसमें ,


a . बैंक चेक बुक और पासबुक PNG or GPEJ फॉर्मेट (size 100 kb )

b . Form - 16 PDF (Net से डाउनलोड करवा ले )





एडवांस "PF" विड्रोल करना :


एडवांस "PF" विड्रोल करना तभी होता है, जब आप कंपनी बिना छोड़ें पीएफ के लिए अप्लाई कर रहे होते हैं, इसमें आपको एडवांस के तौर से Form-31 भर के "PF" विड्रोल कर सकते हो इसमें आपको Form - 16 का PDF अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है


एडवांस "PF" विड्रोल करने के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने जरूरी होते हैं


a. बैंक चेक बुक और पासबुक PNG या GPEJ प्रारूप (आकार 100 kb)


फाइनली, जब आप अपना बैंक चेक बुक और पासबुक PNG or GPEJ फॉर्मेट (size 100 kb ) अपलोड करोगे तो आपको "OTP" वेरिफिकेशन का आखिरी STEP आएगा। जिसमें आपको "PF" पोर्टल की तरफ से आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक "OTP" भेजा जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में फिल करना होता है ।


ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में "OTP" वेरिफिकेशन कैसे करते हैं इसके बारे में आपको पता चल जाएगा। "OTP" वेरीफाई होने के बाद आपका "PF" विड्रोल रिक्वेस्ट "PF" पोर्टल पर सबमिट हो जाएगा । रिक्वेस्ट सबमिट होने के 3 दिन बाद आपका "PF" अपने दिए हुए बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post