PAN कार्ड LOST हुआ है , दोबारा से कैसे PAN CARD को अप्लाई करें ???
कई बार हमारा आधार कार्ड हो या पैन कार्ड हो गलती से खो जाता है, तो हमें नया पैन कार्ड अप्लाई करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको खोए हुए पैन कार्ड को दुबारा से कैसे अप्लाई करते हैं । ईसके बारे में समझा दूंगा। देखो वैसे तो ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट पर है। पर सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट "NSDL" को ही माना जाता है । यहां 99% लोग हर-रोज पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं । यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है ।
टोकन (" Token id"?) आईडी कैसे बनाएं ??
नए पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको खुद का एक एप्लीकेशन "टोकन" बनाना पड़ता है इसके लिए आपको कुछ बेसिक डीटेल्स लगती है जो कि नीचे दी गई हुई है ।
1. आपका खोया हुआ पैन कार्ड नंबर
2. आपका बर्थ डेट
3. आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर
4. और आपका एक ईमेल आईडी
ऊपर दी गई सभी डिटेल्स करेक्ट डालने के बादआपके एक्नॉलेजमेंट आईडी का टोकन जनरेट होता है और इस टोकन नंबर से हम आगे की प्रोसेस कर सकते हैं ।
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में एक्नॉलेजमेंट आईडी का टोकन कैसे क्रिएट होता है उसके बारे में डिटेल्स दी गई है, आप की बेसिक डिटेल्स उसमें फील करने के बाद आपके मेल आईडी पर एक मेल भेजा दिया जाएगा जिसमें आपको एक्नॉलेजमेंट आईडी के रिलेटेड इनफार्मेशन मिल जाएगी ।
फॉर्म कैसे भरें ??
अब आपके पास एक्नॉलेजमेंट आईडी का टोकन नंबर है तो आप कंटिन्यू विद पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म भरना शुरू कर दे । फॉर्म भरने के लिए सबसे जरूरी 4 स्टेजस जिसे आपको कंप्लीट करना पड़ता है।
a . Guidlines
b . Personal Details
c . Contact & Other Details
d . Doc. Details
सबसे पहले पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको पूछा जाता है। किआप अपना पैन कार्ड 1 ) विदाउट डॉक्यूमेंट भेजें अप्लाई करना चाहते हो जिसमें आपको कोई डॉक्यूमेंट लगाने की जरूरत नहीं होती । 2) दूसरा ऑप्शन तभी चूने जब आपको अपने पैन कार्ड पर आधार कार्ड के अलावा दूसरा नया फोटो लगाना हो इस ऑप्शन में आपको नीचे दिए गए हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ते हैं
1 . Proof of identity
2 . Proof of Adress
3 . Proof of pan card
4 . Proof of Date of Birth
मेरा खुद का एक्सपीरियंस यह है कि आप पहले वाले ऑप्शन से ही मतलब विदाउट डॉक्यूमेंट भेजें अप्लाई करें ! जिसमें आपको आपके पुराने वाले पैन कार्ड में कोई चेंज नहीं करने पड़ते आधार कार्ड पर जो फोटो होता है वही फोटो पैन कार्ड पर भी आता है. आपको लगता है कि आधार कार्ड पर जो फोटो है वह फोटो पैन कार्ड नहीं चाहिए तो आप दूसरा वाला ऑप्शन चूज कर सकते हो ।
फिर से लॉगिन कैसे करें ??
पैन कार्ड फॉर्म भरते टाइम कोई टेक्निकल इश्यू की वजह से या इंटरनेट डिस्कनेक्टिविटी के वजह से विंडोज डिसअपीयर्ड हो जाती है तो आप दोबारा से " NSDL " के पोर्टल पर आकर आपके टोकन आईडी , ईमेल आईडी, और बर्थ डेट से लॉगइन करके फॉर्म भरना कंटिन्यू कर सकते हो.
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको आपका फॉर्म " NSDL " पोर्टल पर दोबारा से कैसे फिल करें इसके बारे में जानकारी मिलेगी फिर से लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्टर यूजर के बटन पर क्लिक करके बताई गई डिटेल्स भर के लॉगइन कर सकते हो!
पैन कार्ड "फिस" कैसे भरे ??
पैन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद आखिरी स्टेज होता है। जिसमें पैन कार्ड डिलीवरी चार्जेस, सर्विस चार्जेस, मैन्युफैक्चरिंग चार्जेस होते हैं। जिसका हमें ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है, कुल मिलाकर यह Fee 100 Ruppes तक का होता है, उससे ज्यादा नहीं होता है ।
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में ऑनलाइन पैन कार्ड फीस कैसे भरते हैं, कौन-कौन से मेथड होते हैं, इसके बारे में आपको डिटेल्स मिल जाएगी ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के तुरंत ही यदि आपने सही तरीके से सभी जानकारी फॉर्म में दर्ज की है तो 7 दिन के अंदर पैन कार्ड आपके घर आ जाता है।
इस प्रकार आप "NSDL" पोर्टल से ऑनलाइन खोया हुआ पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीद है मुझे आपको यह आर्टिकल बहुत हेल्पफुल रहा होगा। ध्यान रखें यदि कोई आपका फॉर्म भरते समय डाक्यूमेंट् सबमिट नहीं हुआ हो तो "NSDL" के तरफ से आपने दिए हुए ईमेल पर वह डाक्यूमेंट्स मेल कर दे । उसके बाद आपका पैन कार्ड प्रोसेस मैं चला जाता है। और 3 दिन के अंदर आपके घर आ जाता है।