How to Show Mobile Screen on Laptop and Laptop Screen on Mobile.


हेलो, फ्रेंड्स मैं आपको,अपने मोबाइल को और मोबाइल के सभी फीचर्स को अपने लैपटॉप में कैसे दिखा सकते हैं या लैपटॉप के सभी फीचर्स को अपने मोबाइल में कैसे दिखा सकते हैं,इसके बारे में सिखाने वाला हूं इसलिए आप मुझे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.


सबसे पहले हमें अपने लैपटॉप पर एक छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है, उसका नाम है," टीम विवर" फ्रेंड्स यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है, इसमें आप अपने मोबाइल के सभी फीचर्स लैपटॉप में दिखा सकते हैं और अपने लैपटॉप के सभी फीचर्स अपने मोबाइल में दिखा सकते हैं.


" टीम विवर"(team viewer) को अपने लैपटॉप पर कैसे इनस्टॉल करें ??


स्टेप 1 :


सबसे पहले हमें सॉफ्टवेयर का सेटअप डाउनलोड करना है,टीम विवर का सेटअप डाउनलोड करने के बाद, जैसे मैंने ऊपर दिखाया है उसी तरह से आप भी स्टेप को फॉलो करें सबसे पहले "run" पर क्लिक करें.


स्टेप 2


अगले स्टेप पर आने पर "How do you want to proceed ??" में आपको "Default instalation" का ऑप्शन यूज़ करना है, और उसके बाद नीचे "शो एडवांस सेटिंग " पर टिक मार्क करके एक्सेप्ट नेक्स्ट पर क्लिक करना है उसके बाद आप स्टेप 3 पर जाओगे.


स्टेप 3


स्टेप 3 में आपको " टीम विवर" के सेटअप को कहां ब्राउज़ करना है, उसके बारे में पूछा जाएगा, तो आप उसे आपके सिस्टम के "space" के अनुसार वह फोल्डर सिलेक्ट करके आप लोग स्टेप 4 पर जाओगे.


स्टेप 4


यह एक ऐसा स्टेप है, जिसमें इंस्टॉलेशन प्रोसेस कैरीऑन किया जाता है, जैसे दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, फाइनली आपका इंस्टॉलेशन कंप्लीट हो जाता है और उसके बाद आप सॉफ्टवेयर यूज़ करने के लिए रेडी हो जाते हैं.



" टीम विवर" सॉफ्टवेयर का यूज करके हम अपने मोबाइल के पूरे एक्सिस लैपटॉप के स्क्रीन पर ला सकते हैं या लैपटॉप के सभी एक्सेस अपने मोबाइल के स्क्रीन पर ला सकते हैं, दोनों प्रकारों के बारे में हम अधिक संक्षिप्त रूप में समझ लेते हैं.


A . How to show laptop screen on your Mobile Device :

B .How to show Mobile screen on your laptop Device :


A . How to show laptop screen on your Mobile Device :


हम अपने मोबाइल का यूज़ करके लैपटॉप के पूरे "फीचर्स" कैसे मोबाइल स्क्रीन पर लाते हैं इसके बारे में समझ लेते हैं इसके लिए सबसे पहले हमें अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है और उसका नाम है "team viewer remote control"



सबसे पहले अपने लैपटॉप में "टीम विवर" सॉफ्टवेयर को ओपन करें, जैसे कि ऊपर दिए गए पिक्चर में दिखाया है, उसमें आपको "your id" और "Password" शो करेगा जिसे आपको कॉपी करना है और " टीम विवर रिमोट कंट्रोल" एप्लीकेशन में "partner id" की जगह "your id" डाल देना है,



उसके बाद आपको एक पासवर्ड पूछा जाएगा जैसे ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको दिख रहा है , वह पासवर्ड आपको " टीम विवर" सॉफ्टवेयर के अंदर दिखाई देगा उसे यहां डाल देना है. उसके बाद आपके मोबाइल पर "Allow" कम्युनिकेशन का ऑप्शन आएगा जिसे आपको "Allow" करना है.




फाइनली " पाटनर आईडी" और " पासवर्ड" डालने के बाद आप अपने मोबाइल के अंदर, अपनी लैपटॉप की पूरी एक्सेस ले सकते हैं, जैसे कि ऊपर दिखा रहा है, मजे की बात यह है की आप अपने मोबाइल पर,अपने लैपटॉप के एक्सेस लेकर अपने मोबाइल से लैपटॉप कंट्रोल कर सकते हैं.


B .How to show Mobile screen on your laptop Device :


अपने लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन दिखाना, यह एक बहुत ही आसान और इजी तरीका यहां पर भी आपको एक "नए एप्लीकेशन" की जरूरत पड़ेगी. जिसका नाम है, "team viewer quick support" जिसका हेल्प लेकर आप अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर मोबाइल का पूरा एक्सेस ले सकते हैं.

जैसे कि आप ऊपर देख रहे हैं, अपने मोबाइल स्क्रीन पर " टीम विवर क्विक सपोर्ट" यह एप्लीकेशन ओपन करने के बाद, एक आईडी "डिस्पले होता है", यह आईडी हर बार "डिस्प्ले" होता है, जिसे आपको कॉपी करना है और अपने लैपटॉप के " team viewer " सॉफ्टवेयर के भीतर पाटनर आईडी के "प्लेस" में डाल देना है और उसके बाद "कनेक्ट" पर क्लिक कर देना है.



" Connect" पर क्लिक करने के बाद आपको आपके लैपटॉप के एक कॉर्नर में, छोटा सा "box" खुलेगा जिसमें, कनेक्शन को "Allow" करने की परमिशन पूछी जाएगी, जिसे आपको "Allow" करना है, और फाइनली आप अपने, लैपटॉप के स्क्रीन पर अपने मोबाइल के पूरे के पूरे " एक्सेस" ले सकते हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post