"UPSC" परीक्षा क्या है ??
"UPSC" यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हिंदी में इसे " भारतीय प्रशासकीय सेवा " भी कहा जाता है, यह एक "सिविल सर्विस" एग्जामिनेशन है, जिसे इंडिया के सबसे बड़े एग्जाम का दर्जा दिया गया है, हर साल सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग पोस्ट के लिए गुणवंत ( टैलेंटेड) और प्रभावशाली विद्यार्थी न्यूयुक्त किए जाते हैं.
यह एग्जाम लेने का मुख्य हेतु, "प्रशासन को " अधिक प्रभावशाली" और सरकारी कामॉम पर नियंत्रण करना, और जनसेवा के हेतु उन्हें अधिक से अधिक "सुरक्षा" प्रदान की जाए इसलिए होता है. सामान्य रूप से "UPSC" का एग्जाम देने के लिए "कठिन परिश्रम" और दिन में कम से कम 10-11 घंटे "स्टडी" करना होता है.
"UPSC" एग्जाम को अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिए गए,"टर्म्स एंड कंडीशन" को ध्यान से पढ़े , जिससे आपको समझ आ जाएगा,"UPSC" एग्जाम क्या चाहती है. "UPSC" एग्जाम सामान्य रूप से, 3 कैटेगरी में डिवाइड की गई है,
1. प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन
2.मेन एग्जामिनेशन
3.इंटरव्यू एग्जामिनेशन
ऊपर दिए गए "UPSC" के हर एक स्टेज को समझने से पहले आपको यह पता होना चाहिए, की यह एग्जामिनेशन "ऑल ओवर इंडिया" में साल में एक बार ली जाती है. उत्तीर्ण गुणवंत विद्यार्थियों की नियुक्ति प्रशासकीय दफ्तरों के "अलग-अलग पोस्ट" पर की जाती है.
"UPSC" के लिए क्वालीफिकेशन क्या होता है ??
"यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन" में आवेदन देने के लिए परीक्षार्थी को किसी भी क्षेत्र से डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए , यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए किसी विशेष विषय से पास होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए छात्रों को किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए.
इस परीक्षा को देने के लिए अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में होने वाले छात्र भी आवेदन के लिए पात्र होते हैं, इसका मतलब यह होता है कि "ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर" में जो छात्र पढ़ रहे हैं वह भी इस परीक्षा को दे सकते हैं.
"UPSC" को कितनी बार बैठ सकते हैं ??
सामान्य कैटेगरी के छात्र (general category ) 6 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं,अन्य पिछड़ा वर्ग (obc) कैटेगरी के छात्र 9 बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज को दे सकते हैं, अनुसूचित जातिऔरअनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कोई नियम नहीं है.
Nationality ( राष्ट्रीयता):
भारतीय प्रशासकीय सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, के लिए आवेदन करने वाले छात्र भारतीय नागरिक होनी चाहिए, बाकी सभी अन्य सेवाओं के लिए , a. भारत के नागरिक b. नेपाल के नागरिक c. भूटान के नागरिक और जो लोग 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में आए हैं वे लोग यूपीएससी एग्जामिनेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं
आयु सीमा (Age limit) :
"यूपीयससी लोक सेवा आयोग" की परीक्षा देने के लिए, कम से कम 21 साल की आयु होनी जरूरी है, और मैक्सिमम 32 ईयर निर्धारित की गई है.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों कोआए सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाए ,अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है, और सैन्यक्षेत्र में सेवा देने वाले छात्रों को 1 वर्ष की छूट दी जाती है,और जिन लोगों ने भारतीय सेना सेवा में कम से कम 5 वर्ष या इससे अधिक सेवा दी है उनके लिए 5 वर्ष की छुट् दी जाती है.
"UPSC" एक्जाम पेटर्न कैसा होता है ??
1. प्रीलिम एग्जामिनेशन :
इस एग्जामिनेशन में वस्तुनिष्ठ प्रकार के क्वेश्चन होते हैं, प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पहला पेपर a. सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1 और दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 जिसे हम " सी-सेट" कहते हैं
a. सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1 :
इसमें टोटल हंड्रेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसके 200 अंक होते हैं, और उसे हल करने के लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है इसके अलावा इस एग्जामिनेशन में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम होता है गलत आंसर के लिए 1/3 नंबर काट दिए जाते हैं.
b.सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 (" सी-सेट" )
अगर सी-सेट की बात करें तो सीसैट में टोटल 80 क्वेश्चन पूछे जाते हैं. जोकि 200 अंक के होते हैं जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है. सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 (" सी-सेट" ) इसमें भी नेगेटिव मार्किंग सिस्टम होती है प्रति गलत आंसर के लिए "वन थर्ड " नंबर कांटे दे जाते हैं.
2. मेंस एग्जाम :
मेंस एग्जाम में 9 प्रश्न पत्र होते हैं जिसमें से दो क्वालीफाइंग होते हैं ,और उसमें से 7 प्रश्न पत्र सेआपकी मैरिट बनती है, सबसे पहले बात करते हैं, क्वालीफाई पेपर की पेपर A और पेपर B, पेपर ए जो है वह अनिवार्य भारतीय भाषा का होता है, और पेपर B अंग्रेजी भाषा का होता है, यहां भी 300 मार्क पेपर 1 के लिए दिए जाते हैं पेपर B आपका निबंध का होगा इसमें आपसे निबंध पूछे जाएंगे 250 मार्क के.
पेपर A - अनिवार्य भारतीय भाषा -300 मार्क्स ,पेपर B - अंग्रेजी - 300 मार्क्स
पेपर 1- निबंध-250 मार्क्स ,पेपर 2 -सामान्य अध्ययन 1-250 मार्क्स
पेपर 3-सामान्य अध्ययन 2-250 मार्क्स , पेपर 4-सामान्य अध्ययन 3-250 मार्क्स
पेपर 5-सामान्य अध्ययन 4-250 मार्क्स ,पेपर 6- वैकल्पिक 1-250 मार्क्स, पेपर 7-वैकल्पिक 2-250 मार्क्स
ऊपर दिए गए, पेपर क्वालीफाई करने के बाद आपको "इंटरव्यू" के लिए बुलाया जाता है, यहां आपको एग्जाम में मिले हुए अंक अनुसार और उनके "इंटरव्यू के रिजल्ट" के अनुसार पोस्ट का कार्यभार सौंपा जाता है, जिसमें पहले "फिजिकल ट्रेनिंग" और "वर्क प्रोसेस" समझाई दी जाती है.
हर साल "UPSC" लोक सेवा आयोग निम्नलिखित सेवा में गुणात्मक अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए नीचे दिए गई एग्जाम आयोजित करता है.
1.ऑल इंडियन सर्विसेज
2.ग्रुप "ए" सर्विसेज
3.ग्रुप "बी" सर्विसेज
1. ऑल इंडियन सर्विसेज,
a . इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस ऑफिसर )
b. इंडियन पुलिस सर्विसेस (आईपीएस ऑफिसर)
c. इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज ( आईऐपएस ऑफिसर)
2. ग्रुप "ए" सर्विसेज ,
a.इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर b. रिवेन्यू सर्विस ऑफिसर c. कॉरपोरेट लॉ सर्विस ऑफिसर d.ऑडिट एंड अकाउंटिंग सर्विस ऑफिसर e. सिविल अकाउंट ऑफिसर f.रेलवे अकाउंट ऑफिसर g. डिफेंस अकाउंट्स ऑफीसर h.फाइनेंस पोस्टल एंड वायर अकाउंट्स ऑफिसर i. पोस्टल सर्विस ऑफिसर j. ऑर्डनेस फैक्ट्री एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर k. डिफेंस ईस्टेट सर्विस ऑफिसर l. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, यह सभी पोस्ट Group "A"Services के अंदर आती है.
3. ग्रुप "बी" सर्विसेज
a. आर्मड फोर्सेस हेड क्वार्टर सिविल सर्विस ऑफिसर (DANICF)
b . पांडिचेरी सिविल सर्विस एंड पुलिस सर्विस ऑफिसर