"फेसबुक" सेटिंग्स को कैसे चेंज करें ??????
फेसबुक एक ऐसा "सोशल प्लेटफॉर्म" है , इसमें हम अपनी एक "यूनिक" पहचान बनाते हैं, आजकल हर कोई "फेसबुक" का यूज़ करता है , कई लोग "फेसबुक" का वापर अलग-अलग रूप से करते हैं, फेसबुक का वापर करने से पहले हमें "फेसबुक" के सेटिंग को समझना जरूरी है.
यदि आपके पास "फेसबुक अकाउंट" नहीं है तो आप अपना अकाउंट "फेसबुक वेबसाइट" पोर्टल पर जाकर क्रिएट करें और दूसरा ऑप्शन यह है कि ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट मे "Create Account" पर क्लिक करें फेसबुक अकाउंट क्रिएट करने के लिए नीचे दिए गई चीजें आपके पास होनी चाहिए,
1 .Name
2.Mobile Number
3 .Email Id
4 . Birth Date
step 2
फेसबुक सेटिंग पर आने के बाद आपको "General" ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप अपने "फेसबुक" की बेसिक डीटेल्स चेंज कर सकते हैं, जैसे कि,
1. Name
2.Username
3. Email id
4. contact details
और सबसे खास बात यह है कि आप अपना "पासवर्ड" या "यूजरनेम" भूल गए हो, यहां से फेसबुक एडमिन से कांटेक्ट भी कर सकते हो, और आपके फेसबुक पेज पर एड्स चलाने है या नहीं यह भी आप यहां से मैनेज कर सकते हैं.
step 4
"सिक्योरिटी एंड लोगिन" यह फेसबुक सेटिंग में बहुत ही इंपॉर्टेंट "सेटिंग" होता है, कई बार क्या होता है, की हमारा फेसबुक पासवर्ड कोई दूसरा यूज करता है , तो हमें वह पासवर्ड हमें चेंज करना पड़ता है, इसलिए सिक्योरिटी एंड लॉगइन यह सेटिंग यूज़फुल होता है.
सिक्योरिटी एंड लोगिन मे हम हमारा "फेसबुक पासवर्ड" चेंज कर सकते हैं, इसकेअलावा हम यहां पासवर्ड प्रोटेक्शन के लिए "Two-Factor-Authentication" का यूज़ करके अपना पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं, जिसे कोई आसानी से यूज़ नहीं कर सकता है.
step 5
"यूअर फेसबुक इंफॉर्मेशन" इस सेटिंग में आप अपने फेसबुक की अन्य सेटिंग्स चेंज कर सकते हो, जैसे कि ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई देगा,आप यहां 1 . "मैनेज यूअर इंफॉर्मेशन" 2 . "डाउनलोड यूअर इंफॉर्मेशन" 3. "एक्टिविटी लॉग" 4. "फेसबुक एक्टिविटी को लॉक करना" जैसे कई सारी सेटिंग चेंज कर सकते हो.
"यूअर फेसबुक इंफॉर्मेशन" में यूजर्स अपना फेसबुक अकाउंट को, " परमानेंटली ब्लॉक करना" अथवा " टेंपरेरी ब्लॉक करना" चाहते हो तो आप "यूअर फेसबुक इंफॉर्मेशन" मैं आकर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट और ब्लॉक कर सकते हो.
step 6
फेसबुक चलाने के लिए जितना इंपॉर्टेंस फेसबुक के प्राइवेसी को मेंटेन रखना होता है उतना ही इंपॉर्टेंट होता है प्राइवेसी के सेटिंग्स को "चेंज करना" क्योंकि कई बार हम न चाहते हुए भी प्राइवेसी पता न होने के कारण हमारी "पोस्ट पब्लिकली" सब को शो हो जाती है.
"प्राइवेसी " में हम हमारी पोस्ट के अलावा वीडियोस, डेली एक्टिविटी, मैसेज रिक्वेस्ट, इंस्टाग्राम कनेक्टिविटी आदि कई सारी प्राइवेसी में चेंज कर सकते हैं, जिससे हमारी "पर्सनल चीजें" हम तक सीमित रहती है, उसे दूसरा नहीं देख सकता है.
फेसबुक से आप पैसे की लेन-देन कर सकते हो, जैसे मान लो आपका कोई बिजनेस है और आप अपना बिजनेस चलाने के लिए "यूजर्स को एडवर्टाइजमेंट" दे रहे हो, तो फेसबुक कमेटी यूजर और एडवरटाइजर दोनों की फाइनेंसियल बिजनेस डील्स आसान हो इसलिए " पेमेंट" का नया ऑप्शन देती है.
जैसे कि ऊपर के स्क्रीनशॉट में आप देख रहे हो, वहां आपको पैसे की लेनदेन करने के लिए, सबसे पहले आपका "डेबिट कार्ड नंबर" हो या "क्रेडिट कार्ड हो नंबर" हो वह पेमेंट के ऑप्शन में लिंक करना पड़ता है, तभी जाकर आप पैसे की लेनदेन कर सकते हो.
यूजर्स फेसबुक से "पैसे कमा सकते हैं", फेसबुक अपने यूजर्स को " एडवरटाइजिंग अकाउंट" ओपन करने के लिए देता है, जहां आप अपने "वीडियोस", "पोस्ट",और कई चीजों शेयर करके पैसे कमा सकते हो, और उस अकाउंट का पूरा एक्सिस "आपके कंट्रोल" में होता है.
पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट पर "फेसबुक पेज" बनाना पड़ता है, और आपने बनाए हुए पेज पर कम से कम 1000 -10000 फॉलोअर्स होनी चाहिए, और 1000 से ऊपर उस पेज पर लाइक्स होने चाहिए, तभी फेसबुक आप के बनाए हुए पेज पर " ऐड्स " देना शुरू कर देता है.
"फेसबुक" के फायदे :
1 . ऑनलाइन मार्केटिंग :
आप फेसबुक का सही उपयोग "ऑनलाइन मार्केटिंग" के लिए कर सकते हो, हर रोज "बिलियंस" ऑफ यूजेस फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं , इनमें से कई सारे लोग "प्रोडक्ट मार्केटिंग" के लिए फेसबुक का वापर करते हैं, कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का नेटवर्क बढ़ाने के लिए इस प्लेटफार्म का यूज करते हैं.
3 .ऑनलाइन अर्निंग :
फेसबुक पर हम "पेजेस क्रिएट" करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं, कई सारी कंपनियां "फेसबुक पेजेस" का यूज़ ऑनलाइन अर्निंग को बढ़ावा देने के लिए यूज करती है, इसे करना बहुत ही आसान होता है इसलिए आपके पास अपना एक "ईमेल आईडी" और एक "मोबाइल नंबर" होना जरूरी होता है.
4 .सोशल एडवरटाइजिंग :
बड़ी कंपनियां और बड़े बिजनेस मैन लोग अपने कंपनी का एडवरटाइजमेंट, या अपने बिजनेस का सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए "फेसबुक एडवरटाइजिंग" का यूज करते हैं, जिसमें वह लोग फेसबुक यूजर्स को उनके बिजनेस या कंपनी का एडवर्टाइजमेंट देकर उसके बदले उन्हें पैसे देती है
5.ऑनलाइन नेटवर्किंग :
सोशल नेटवर्किंग यह एक ऑनलाइन डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसमें कई सारे नेटवर्किंग प्लांस होते हैं, जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार के "बिजनेस" हो या "कंपनी" हो उसका प्रचार किया जाता है, सोशल नेटवर्किंग के साथ जुड़े रहने के लिए फेसबुक यह एक आसान तरीका है .
6.ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन शॉपिंग:
किसी भी तरह के बिजनेस को चलाने के लिए बिजनेस पर "ट्रैफिक" होना जरूरी होता है, जिससे बिजनेस आसानी से बढ़ सके, हम में से कई लोग फेसबुक का वापर "ऑनलाइन बिजनेस" को चलाने के लिए करते हैं, और फेसबुक यूजर्स के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई सारे बिजनेस ओरिएंटेड "Pages" क्रिएट करके देता है.