How to Send-Receive Money on Whats up App ??

व्हाट्सएप एप से पैसे कैसे सेंड करें ??


हम में से बहुत सारे लोग व्हाट्सएप ऐप यूज करते हैं, पर हम आज तक इस व्हाट्सएप ऐप का यूज मैसेजेस सेंड करने और रिसीव करने के लिए किया जाता थाआज हम व्हाट्सएप ऐप का यूज ऑनलाइन पैसे की लेन-देन करने के लिए कर सकते हैं व्हाट्सएप पर पैसे कैसे मनी सेंड कर सकते हैं इसके बारे में मैं आज बताने वाला हूं


व्हाट्सएप "UPI" क्या है ???


हमें ज्यादातर Phone pay "UPI", Google pay UPI , Paytm UPI , आदि के बारे में पता है, उसी तरह Whats up "UPI" होता है, यूपीआई का मतलब होता है " यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस " इसका मतलब यह होता है , कि यह एक ऑनलाइन पैसे लेनदेन करने की हंड्रेड परसेंट सिक्योर सिस्टम है, जिसे "नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया" (NPCI) ने मैन्युफैक्चर किया है


व्हाट्सएप ऐप "यूपीआई" की तरह ऊपर दिए गए अन्य कई "UPI"के द्वारा आप अपने पैसे की लेन देन कर सकते हैं , इसलिए आपको सबसे पहले आपका बैंक अकाउंट "यूपीआई आईडी" से लिंक होना जरूरी होता है, उसके बाद आप अपने पैसे की लेनदेन जारी रख सकते हो,


व्हाट्सएप "UPI PIN" क्या होता है ??


इसे जानने के लिए आपको सबसे पहले, यह समझना जरूरी है , कि हम पिन किस लिए यूज करते हैं , जैसे हम अपने "एटीएम" से पैसे निकालने के लिए "PIN" यूज करते हैं , उसी तरह व्हाट्सएप ऐप से पैसे की लेनदेन करने के लिए, सिक्योरिटी पासवर्ड और पिन डालना जरूरी होता है,


ध्यान रहे, आप अपना व्हाट्सएप "यूपीआई पिन" के साथ भी शेयर मत करें, व्हाट्सएप "यूपीआई पिन" कैसे क्रिएट करते हैं, उसके बारे में मैंने नीचे अच्छी तरह से एक्सप्लेन किया है.


व्हाट्सएप ऐप से पेमेंट कैसे करें ??




step 1


व्हाट्सएप ऐप से पेमेंट करना बहुत ही आसान है, जैसे कि गूगल पे, फोन पे,और पेटीएम से पेमेंट करना, पर सब महत्वपूर्ण यह है कि हम व्हाट्सएप ऐप में पेमेंट करने के साथ ही साथ, चैटिंग , मैसेजिंग भी कर सकते हैं.


व्हाट्सएप ऐप पर पेमेंट करने के लिए "App" ओपन करें ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में हाइलाइटेड Icon पर क्लिक करें, तो वहां आपको "Payment" का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जैसे क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा , जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है.




step 2


ऊपर दे स्क्रीनशॉट में आप कौन सा भी एक बैंक खाता सिलेक्ट करें, बैंक खाता सिलेक्ट करने से पहले यह ध्यान रखें कि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर उस बैंक से लिंक हो, क्योंकि आपका बैंक खाता वेरीफाई करने के लिए व्हाट्सएप ऐप की तरफ से वेरिफिकेशन "ओटीपी" उसी नंबर पर भेजा जाता है जिस नंबर को आपने अपने बैंक खाते को लिंक किया है .


"OTP" वेरीफाई होने के बाद , आपको व्हाट्सएप की तरफ से मैसेज और मेल आ जाता है , कि आपका "ओटीपी" सक्सेसफुली वेरीफाई हुआ है, यदि वह सक्सेसफुली वेरीफाई नहीं हुआ हो, तो अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक से लिंक करवाएं.




step 3


इस स्टेप में आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड की डिटेल देनी पड़ती है, यह डिटेल देने के बाद ही आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई होकर लिंक किया जाता है, आपको नीचे दिए गए डिटेल्स को भरे


1 . लास्ट सिक्स डिजिट ऑफ युवर डेबिट कार्ड,

2 . डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट ,


जैसे ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है, सेम उसी तरह आपको अपने बैंक का डिटेल भरने का ऑप्शन आ जाएगा.


व्हाट्सएप पर "UPI PIN" कैसे सेट करें ???


step 4


यह आपको अपने पैसे की लेनदेन करने के लिए अपना "यूपीआई पिन" सेट करना पड़ता है, यह पिन तभी यूज़ होता है जब आप किसी को पैसे भेज रहे हो


" UPI PIN " सेट करने के बाद "OTP" वैलिडेशन के लिए आपको मैसेज भेजा जाता है, और यह "ओटीपी" आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही भेजा दिया जाता है, कई बार ऑटोमेटिक "ओटीपी" वेरीफाई किया जाता है, तो कई बार हमें वह हाथों से डालना पड़ता है.



step 5


" UPI PIN " सेट करने के बाद तुरंत ही आप अपने पैसे की लेनदेन शुरु कर सकते हो, जैसे कि आप को ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है "Payment "ऑप्शंस में 1 . Pay 2 . Request के दो ऑप्शंस होते हैं,


आपको जिसे पैसे भेजने हैं ,उसके लिए आप Pay का ऑप्शन चॉइस कर सकते हो, उसके बाद वहां आप अपना अमाउंट डालोगे, अमाउंट के बाद आपका "यूपीआई पिन" डालोगे और फाइनली सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक "ओटीपी" आएगा जिसे आप भर दोगे तो पैसे आपके बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे


इस तरह आप अपने पैसे के लेनदेन व्हाट्सएप एप से बड़ी ही "आसानी" से और " सिक्योर" तरीके से कर सकते हो उम्मीद है, मुझे की आपको व्हाट्सएप ऐप का यूज पैसे "ट्रांसफर" करने के लिए और "रिसीव" करने के लिए कैसे किया जाता है बारे में समझ आया होगा.






Post a Comment

Previous Post Next Post